
अमृतसर, 24 मई(राजन): नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर निगम की ऑटो वर्कशॉप में फागिंग मशीनों के लिए डीजल,पेट्रोल और दवाइयो के वितरण को लेकर विशेष कदम उठाए गए। जिसके तहत आज से ऑटो वर्कशॉप में ही फागिंग के लिए मशीनों में डीजल,पेट्रोल और दवाइयो को मिलाकर वितरित किया जाएगा। आज ऑटो वर्कशॉप में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार, वर्कशॉप के इंचार्ज एक्सियन एसपी सिंह और चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राकेश मारवाह द्वारा फागिंग स्प्रे के लिए बड़ी मशीनों और छोटी मशीनों के भीतर डीजल, पेट्रोल और दवाइयो को मिक्स करके बांटा गया।
प्रतिदिन फागिंग के लिए 940 लीटर डीजल, 240 लीटर पेट्रोल व 5 लीटर दवाइयां बांटी जा रही

निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया कि अमृतसर में बड़ी मशीनों और हाथ स्प्रे के माध्यम से मलेरिया व अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रतिदिन फागिंग के लिए 940 लीटर डीजल, 240 लीटर पेट्रोल व 5 लीटर दवाइयां बांटी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले ऑटो वर्कशॉप से इन मशीनों और हाथ स्प्रे के लिए कैनियों डीजल व पेट्रोल भरा जाता था। उसके बाद नगर निगम के घी मंडी कार्यालय में इस पेट्रोल और डीजल में दवाई मिक्स होने के उपरांत कर्मचारियों द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्प्रे किया जाता था। उन्होंने कहा कि डीजल, पेट्रोल की धांधली की शिकायतें आने पर निगम कमिश्नर के आदेशों पर अब ऑटो वर्कशॉप में ही डीजल, पेट्रोल और दवाइयो को मिक्स करके बांटा जाएगा। जिससे डीजल और पेट्रोल की धांधली नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया की प्रतिदिन वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
ऑटो वर्कशॉप में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
ऑटो वर्कशॉप के इंचार्ज एक्सियन एसपी सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में निगम की ऑटो वर्कशॉप में सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे। उन्होंने कहा कि ऑटो वर्कशॉप का कार्य पूरी पूरी पारदर्शिता के साथ चलेगा। निगम की गाड़ियों में भरे जाने वाला डीजल और पेट्रोल का पूरी तरह से इंडेंट भी भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऑटो वर्कशॉप को कंप्यूटराइज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑटो वर्कशॉप की गाड़ियों की रिपेयर भी पूरी पारदर्शिता के साथ होगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें