Breaking News

विजिलेंस पुलिस को निगम का विज्ञापन विभाग देगा पिछले 6 वर्ष की अपनी सारी रिपोर्ट, विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार

अमृतसर,27मार्च (राजन): जिला विजिलेंस पुलिस द्वारा नगर निगम के विज्ञापन विभाग की शिकायत पर जांच शुरू की हुई है।  विजिलेंस पुलिस द्वारा 12 मार्च के आसपास  निगम के विज्ञापन विभाग से पिछले 6 वर्षों का सारा लेखा जोखा मांगा था ।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस पुलिस ने विज्ञापन विभाग से वर्ष 2015-16 से लेकर अब तक का रिकॉर्ड मांगा है कि प्रत्येक वर्ष में किस किस कंपनी को किस-किस ढंग से ठेके अलॉट किए गए, नगर निगम ने विज्ञापन विभाग की आमदनी का कितना कितना बजट रखा और कितने-कितने टैक्स नगर निगम के खाते में आए।12 मार्च को निगम कमिश्नर द्वारा विज्ञापन विभाग के सुपरिंटेंडेंट पुष्पेंद्र सिंह को विज्ञापन विभाग से हटा दिया गया। विज्ञापन विभाग का चार्ज सेक्ट्ररी सुशांत भाटिया को चार्ज दिया गया। विजिलेंस पुलिस द्वारा विज्ञापन विभाग से जिस तिथि को रिकॉर्ड मांगा था, विभाग उस तिथि को पेश नहीं हो पाया। अब विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और  पुलिस को विभाग सारा रिकॉर्ड ब्यूरो सहित पेश कर रहा है।

विज्ञापन विभाग का टैक्स पूरी पारदर्शिता से लेंगे, रिकवरी में हुई गड़बड़ियों की बारीकी से जांच कर रहे हैं : सुशांत भाटिया

विज्ञापन विभाग के सेक्ट्ररी सुशांत भाटिया ने कहा कि विज्ञापन विभाग का टैक्स पूरी पारदर्शिता से लिया जाएगा और  रिकवरी में हुई गड़बड़ियों की बारीकी से जांच कर रहे हैं  । उन्होंने कहा कि हेरिटेज  स्ट्रीट में  जिस कंपनी द्वारा 5 एलइडी स्क्रीन  पर विज्ञापन लगवाए जाते हैं। उनसे जितना भी टैक्स आया है, उस सबंधी फाइल मंगवाई हुई है। उस कंपनी से पिछले कितने वर्षों से कितना कितना टैक्स आया है, उसकी रिपोर्ट बनाकर अपने विभागीय हेड को पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन दो कंपनियों को पिछले लंबे अरसे से शहर के यूनीपोलो और गेंन्ट्रेरियो का ठेका दिया हुआ है। उसकी भी  शीशे की तरह जांच की जा रही है। इसके इलावा निगम कमिश्नर के आदेशों पर माल रोड की बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को विज्ञापन विभाग द्वारा जो नोटिस दिए हुए हैं। उसकी भी खुद जांच करेंगे।
शहर से अवैध पोस्टर, बैनर हटा लिखित विज्ञापनों पर  रंग पोता


नगर निगम के विज्ञापन विभाग की टीम ने सेक्ट्ररी सुशांत भाटिया के देखरेख में विज्ञापन विभाग के क्लर्क अरुण सहजपाल के  नेतृत्व में  पिछले 2 दिनों से शहर में लगे विज्ञापनों के अवैध पोस्टर, बैनर हटाने का अभियान छेड़ रखा है। इसके साथ साथ दीवारों पर लिखित विज्ञापनों पर भी विज्ञापन विभाग की टीम द्वारा रंग, कली पोती जा रहा है।

About amritsar news

Check Also

सेवानिवृत हुए नगर निगम सहायक कमिश्नर और जे ई को ओ एंड एम विभाग ने विदाएगी पार्टी

अमृतसर,3 अक्टूबर: नगर निगम के सेवानिवृत हुए सहायक कमिश्नर अनिल अरोड़ा और ओ एंड एम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *