
अमृतसर,27मार्च (राजन गुप्ता): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना का प्रकोप जारी है। नगर निगम स्ट्रीट लाइट विभाग के जेई सुरेंद्र सिंह , पेट्रोलर परमजीत सिंह तथा चपरासी पृथ्वी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गुरुनानक भवन मे स्ट्रीट लाइट विभाग के कार्यलय के सभी अधिकारियों तथा मुलाजिमों के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं ।आज 213 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 158 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 55 लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। इस वक्त जिले में पिछले कई महीनों से अधिक 2418 कोरोना वायरस एक्टिव केस है। अधिकांश अपने घरों में आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं।
3 कोरोना मरीजों की हुई मृत्यु
आज जिले में 3 कोरोना मरीजों की मृत्यु भी हुई है। इनमें द्रोपती देवी (80)निवासी शक्तिनगर,विशाल खन्ना(47) निवासी गुलमोहर नगर,अविनाश कौर (72)निवासी सरकूलर रोड शामिल है।
आज 3428 लोगो ने कोरोना वैक्सीन डोज लीं

आज 3428लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि अब तक कुल 91842लोगो ने कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 63247हेल्थ वर्कर , फ्रंटलाइन वर्कर ने पहली व दूसरी डोज ली है। इसी तरह28595आम लोगों ने भी पहली वैक्सीन डोज ली है।उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन डोज पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ अब प्राइवेट लोगों द्वारा ली जा रही वैक्सीन डोज मे लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
Amritsar News Latest Amritsar News