
अमृतसर, 15 अगस्त:भारत-पाकिस्तान को बांटती सीमा पर सटे अटारी बॉर्डर पर आज 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। अटारी पर बने स्वर्ण जयंती द्वार को तिरंगे के रंग में सजाया गया ।

सुबह कमांडेंट एसएस चंदेल ने सरहद पर तिरंगा फहराकर जवानों को मिठाइयां बांटी और शुभकामनाएं दीं। शाम को यहां होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के लिए हजारों लोग कार्यक्रम देखने के लिए पहुंचे।हालांकि, 6 साल बाद भी भारत-पाकिस्तान के बीच स्वतंत्रता दिवस पर मिठाईयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ ।

रिट्रीट सेरेमनी का माहौल गर्म रहा
रिट्रीट सेरेमनी का माहौल गर्म रहा है। हजारों लोग कार्यक्रम देखने पहुंचे हैं। जवानों की परेड जोरदार रही है, रंगारंग कार्यक्रम लोगों का आकर्षण का केंद्र रहे हैं ।

बीएसएफ की अलग-अलग टुकड़ियां देशभक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियां दी हैं, जिनमें गानों और नृत्य से लेकर पारंपरिक मार्च पास्ट की झलक शामिल है।
भारत और पाकिस्तान ने मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के कारण इन
दिनों दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। इसी वजह
से इस साल भी भारत और पाकिस्तान ने मिठाइयों का
आदान-प्रदान नहीं किया। इतना ही नहीं, गेट भी नहीं खोले गए और दोनों तरफ के जवानों के बीच हाथ मिलाने की औपचारिकता भी नहीं होगी।फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी और धारा 370 हटने के बाद रिश्तों में खटास आ गई थी। तब से लेकर अब तक तीन साल तक मिठाई बांटना बंद रहा और इस बार भी हालात वैसे ही हैं।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News