अमृतसर,30 मार्च (राजन): कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज 331 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें241 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से,90 लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में इस वक्त 2972 कोरोना केस हैं। इनमें अधिकांश घरों में आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं।
4 कोरोना मरीजों की हुई मृत्यु
जिले में आज 4 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। मधु(60)निवासी संधू कालोनी, शीला(57) निवासी गांव वडाला,सुमन(59) निवासी अजनाला, रजिंदर कौर(45) निवासी बाबा बकाला है।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर पंजाब सरकार ने जारी रखी पाबंदियां
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप पर पंजाब सरकार ने10 अप्रैल तक पाबंदियां जारी रखने के आदेश जारी किए हैं। 10 अप्रैल तक पंजाब के स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे ।जिन जिलों में लाइट कर्फ्यू लगा हुआ है, वहां पर रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। भीड़ वाले क्षेत्रों में कोरोनावायरस टेस्ट मोबाइल वैन तैनात रहेगी। जेलों में हवालाती व कैदियों को कोरोना वैक्सीन डोज दी जाएगी।
कुल 98193 कोरोना वैक्सीन डोज दी जा चुकी
जिले में अब तक कुल 98193कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने बताया कि जिले में 47521हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 50672 प्राइवेट लोगों ने भी कोरोना वैक्सीन डोज ले ली है। उन्होंने बताया कि आज जिले में 3560 लोगों को वैक्सीन डोज दी गई है। वैक्सीन डोज बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने के लिए अधिक से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन डोज टीकाकरण ले।