मेयर ने केंद्रीय जेल से वाटर सप्लाई सीवर का 1.04 करोड़ आने पर चेयरमैन व निगम अधिकारियों की सराहना
अमृतसर,1 अप्रैल (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने वाटर सप्लाई सीवरेज विभाग को कहां है कि सरकारी विभागों से अपनी बनती बकाया राशि को वर्ष 2021-22 मे हर हालत में पूरी तरह से वसूला जाए। उन्होंने कहा कि विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरतते हुए शहर में लगे सभी अवैध वाटर सप्लाई सीवर के कनेक्शनों को पंजाब एमसी एक्ट 1976 की धारा 189 के अंतर्गत कारवाईया करके उन कनेक्शनों को काटा जाए। इसके इलावा जिन जिन कमर्शियल आधारों पर जितना जितना वाटर सप्लाई सीवर का बिल बनता है, उसकी भी जांच करके निगम के नियम कानून के अनुसार बिलो को ठीक करवा कर बांटा जाए। उन्होंने कहा कि वाटर सप्लाई सीवर बिलों में किसी तरह की भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने केंद्रीय जेल भराड़ीवाल से वाटर सप्लाई सीवर का 1.04 करोड़ रूपये की अदायगी आने पर वाटर सप्लाई सीवर सब कमेटी के चेयरमैन पार्षद महेश खन्ना, एक्सईएन बलजीत सिंह, सुपरिटेंडेंट रजिंदर शर्मा तथा जेई पारस कुमार की सराहना करते हुए कहा कि इन सभी द्वारा केंद्रीय जेल के प्रशासन के साथ पत्राचार करके बकाया राशि वसूली गई।