
अमृतसर, 1 अक्टूबर (राजन गुप्ता):माननीय हाई कोर्ट की डबल बेंच के न्यायाधीश लिसा गिल, न्यायाधीश मीनाक्षी आई मेहता ने शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन टेंडर की अलॉटमेंट को लेकर बीवीजी ग्रुप द्वारा कोर्ट में डाली रिट पिटीशन डिसमिस कर दी है। मामले को लेकर माननीय हाई कोर्ट की डबल बेंच द्वारा गत दिवस यानी 30 सितंबर को भी दोनों पक्षों के वकीलों की सुनवाई की थी। जिस पर आज दोबारा सुनवाई हुई। नगर निगम अमृतसर की ओर से पेश हुए वरिष्ठ एडवोकेट संजीव सोनी द्वारा दलील दी गई कि बीवीजी ग्रुप द्वारा भी नगर निगम अमृतसर द्वारा शहर में इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्टेशन, कलेक्शन, प्रोसेसिंग और डिस्पोजल (शहर की साफ-सफाई ) के लिए लगाए गए दो टेंडरो में पार्टिसिपेट किया गया था।
इन दोनों टेंडरों की 28 अगस्त को टेक्निकल बिड खोली गई। टेक्निकल बिड वेरीफाई होने के बाद फिर सितंबर महीने फाइनेंशियल बिड खोली गई। फाइनेंशियल बिड में बीवीजी ग्रुप की कम सेविंग होने के कारण गुरु नगरी अमृतसर की सफाई व्यवस्था के लिए थ्री आर सॉल्यूशन की अधिक सेविंग होने के कारण पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग की चीफ इंजीनियर कमेटी द्वारा थ्री आर सोल्यूशन के हक में वैट करके नगर निगम अमृतसर को भेज दिया गया।
एडवोकेट संजीव सोनी ने माननीय हाई कोर्ट की डबल बेंच के समक्ष दलील दी गई की अगर बीवीजी ग्रुप को कोई टेक्निकल बिड में ऐतराज होता तो पहले से ही नगर निगम अमृतसर कमिश्नर के समक्ष मामला उठा सकते थे। एडवोकेट संजीव सोनी ने कहा कि यह दोनों टेंडर गुरु नगरी अमृतसर की सफाई व्यवस्था को लेकर है। गुरु नगरी अमृतसर में प्रतिदिन 1 लाख से डेढ़ लाख तक श्रद्धालु प्रतिदिन श्री दरबार साहिब नतमस्तक होने के लिए आते है। उन्होंने अदालत में दलील दी की पहले ही सफाई को लेकर कंपनी काम बंद कर चुकी है, इस वक्त गुरु नगरी अमृतसर कूड़े करकट के ढेर लग रहे हैं। माननीय हाई कोर्ट की डबल बेंच के न्यायाधीश लिसा गिल, न्यायाधीश मीनाक्षी आई मेहता ने दलीलें सुनने के उपरांत बीवीजी ग्रुप द्वारा डाली गई रिट पिटीशन को डिसमिस कर दिया।
अमृतसर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर राह हुआ आसान
गुरु नगरी अमृतसर की सफाई व्यवस्था को लेकर अब राह आसान हो गया है। निगम द्वारा शहर को दो हिस्सों में बांट कर 41 वार्डो और 44 वार्डो की सफाई को लेकर टेंडर लगाया गया था । निगम द्वारा इस टेंडर की टेक्निकल औऱ फाइनेंशियल बिड वेरीफाई करके लोकल बॉडी विभाग के चीफ इंजीनियर कमेटी को भेजी थी। चीफ इंजीनियर कमेटी से भी वैट हो कर दोनों टेंडर को मंजूर करने के लिए नगर निगम अमृतसर को पहले से ही भेज दी हुई है। नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी द्वारा इन दोनों टेंडरों को मंजूरी देकर वर्क आर्डर जारी हो जाएगा। संभावना है कि इसी सप्ताह में शहर की साफ सफाई को लेकर थ्री आर सोल्यूशन कंपनी द्वारा कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें