
अमृतसर,11 अक्टूबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के आदेशों पर एमटीपी विभाग ने बिना नक्शा मंजूर करवाए बन रहे आठ होटल को सील कर दिया है। एमटीपी नरेंद्र शर्मा की देखरेख में एटीपी परमिंदर जीत सिंह, एटीपी मनजीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर, बिल्डिंग इंस्पेक्टर विकास गौतम और फील्ड स्टाफ द्वारा सेंट्रल जोन के क्षेत्र घी मंडी, शेरा वाला गेट, बकरवाना बाजार और पुराने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ऑफिस के पास सीलिंग की कार्रवाई की गई।
अवैध निर्माणो के विरुद्ध लगातार जारी रहेगी कारवाई

एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अवैध निर्माण के विरुद्ध लगातार कारवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आज एमटीपी विभाग की टीम द्वारा जिन निर्माण को सील किया गया है, अगर किसी के द्वारा भी विभाग की मंजूरी के बिना सील खुद तोड़कर दोबारा निर्माण किया गया तो निर्माणकर्ता के विरुद्ध पुलिस में केस दर्ज करवाया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें