अमृतसर,4अप्रैल(राजन):जिले में आज 3691लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है।अब तक कुल 122128 लोगों द्वारा कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि वैक्सीन डोज बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने के लिए अधिक से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन डोज टीकाकरण ले। उन्होंने कहा कि जिले के 317 सेंट्रो में लोग निशुल्क कोरोना वैक्सीन डोज ले सकते हैं।
कोरोना से मुकाबला करने के लिए लोगों का जागरूक रहना अति आवश्यक : डॉक्टर चरणजीत सिंह
कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने के लिए लोगों को जागरूक रहना अति आवश्यक है। जिसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस रखना, बार-बार हाथों को साबुन से धोना, हाथों को सैनिटाइज करना, अपने आसपास सफाई रखना, अगर मामूली लक्षण आने पर कोरोनावायरस टैस्ट करवाना, किसी अति निकटतम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर आइसोलेट होना आवश्यक है।
सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए तथा वैक्सीन टीकाकरण डोज लगाने संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए माल रोड, जेल रोड, रंजीत एवेन्यू, रतन सिंह चौक, कोर्ट रोड, केंट चौक, रेलवे स्टेशन, भंडारी पुल, मदन मोहन मालवीय रोड, सदर थाना चौक, पिंक प्लाजा, फोर एस चौक,हुकम सिंह रोड मे यूनीपोलो पर संदेश लगवा दिए गए हैं।