
अमृतसर, 4 अप्रैल (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में घातक हुए कोरोना ने आज फिर 10 जाने ले ली है। इस तरह से अमृतसर में710 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।आज271 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 210 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से कथा 61 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से हुए है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3278 तक पहुंच गई है।
10 कोरोना मरीजों की मृत्यु
आज जिले में 10 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जसवीर कौर(67) निवासी जज नगर,मनीष कुमार (32)निवासी बलकला, बलदेव सिंह(74) निवासी गांव वल्ला, बख्शीश सिंह (73)निवासी तरनतारन रोड, मधुबाला (62)निवासी कुच्चा झूरिजन नजदीक शहीदा साहिब, सुरजीत सिंह(51) निवासी तपाई मजीठा रोड,गुरप्रीत सिंह(75) निवासी गुरु नानक पुरा कोट खालसा,हरिंदर कौर (45)निवासी बल्ल सिकंदर है।


Amritsar News Latest Amritsar News