
अमृतसर, 6अप्रैल (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना ने आज फिर 9 जाने ले ली है। इस तरह से अमृतसर में 724 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।आज248 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 203 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 45 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से हुए है।
9कोरोना मरीजों की मृत्यु
आज जिले में 9 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सुनील कुमार(65) निवासी जुझार सिंह एवेन्यू,विल्सन(45)निवासी फकीर सिंह कॉलोनी मनजीत कौर (72)निवासी भकना कला, कौशल्या देवी(78)निवासी प्रेम नगर, गुरबचन सिंह(75) निवासी पुतलीघर, बलवीर सिंह(78) निवासी दुबुर्जी,गुरनाम सिंह(67)निवासी वडाला कला, राकेश चंद्र(83) निवासी मेडिकल इंकलेव,जसबंस कौर(38) निवासी अजनाला की मृत्यु हुई है।


Amritsar News Latest Amritsar News