अमृतसर,5अप्रैल(राजन):जिले में आज 7165 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है।अब तक कुल 129083 लोगों द्वारा कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि वैक्सीन डोज बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने के लिए अधिक से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन डोज टीकाकरण ले। उन्होंने कहा कि जिले के 317 सरकारी व प्राइवेट सेंट्रो में 45 वर्ष के अधिक आयु के लोग निशुल्क कोरोना वैक्सीन डोज ले सकते हैं।
प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज हेतु रेट डिस्प्ले होने जरूरी
सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज हेतु जांच करने के लिए सब कमेटी का गठन किया हुआ है। प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेट कार्ड डिस्प्लेस करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी कोरोना मरीज के इलाज पर प्राइवेट अस्पताल सरकार द्वारा निर्धारित किए गए रेट से अधिक वसूलता है तो उसकी शिकायत सिविल अस्पताल में बनाए गए कंट्रोल रूम में की जाए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव अस्पताल में कोरोना मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मामूली लक्षण पाए जाने पर मरीजों के होम आइसोलेट होने पर सेहत विभाग द्वारा 24 घंटों के भीतर फतेह किट मुहैया करवा रहा है।