
अमृतसर, 22 नवंबर (राजन):पूरा जीवन देश के लिए जीने वाले प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी जयंती को समर्पित विशाल ‘एकता पद यात्रा’ का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू द्वारा किया गया, जिसमें पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, भाजपा पंजाब के सचिव व अमृतसर के एकता पद यात्रा कार्यक्रम के प्रभारी राकेश शर्मा व राकेश गिल विशेष रूप से उपस्थित हुए।

यह एकता पद यात्रा हॉल गेट अमृतसर से शुरू होकर गोल हट्टी चौक, बिजली वाला चौक से होती हुई टाउन हॉल स्थित भरावां दा ढाबा के समक्ष पहुँच कर संपन्न हुई। इस पद यात्रा में स्कूली बैंड के साथ विद्यार्थियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत की आन-बान-शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ भारत माता की जय के नारों के साथ जनता को देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।

इस अवसर पर डॉ. राम चावला, सुखमिंदर सिंह पिंटू, कुमार अमित, हरजिंदर सिंह ठेकेदार, श्रीमति रीना जेटली, श्रीमति रमा महाजन, जिला महासचिव सलिल कपूर, गुरप्रताप सिंह टिक्का, अजयबीर पाल सिंह रंधावा, जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, अनुज सिक्का, परमजीत सिंह बतरा, मीनू सहगल, सरबजीत सिंह शंटी, ओम प्रकाश अनार्य, मोहित महाजन, जसपाल सिंह शंटू, पार्षद गौरव गिल, पार्षद विकास गिल, जिला सचिव कपिल शर्मा सविता महाजन, शक्ति कल्याण, मनिंदर सिंह ठेकेदार, मनीष शूर, सौरभ कपूर, सन्नी राजपूत, बलविंदर कुमार बब्बा, पवन चावला आदि उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News