
अमृतसर, 26 नवंबर (राजन गुप्ता): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार द्वारा श्री अमृतसर साहिब ( पुरानी वाॉल्ड सिटी), तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब को “पवित्र शहर” का दर्जा देने के ऐतिहासिक फ़ैसले का हार्दिक स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला पंजाब की आध्यात्मिक विरासत, संस्कृति और धार्मिक पहचान को और मज़बूत करेगा।
ना सिर्फ़ सिख समुदाय के लिए बल्कि पूरी इंसानियत के लिए गर्व की बात

विधायक डॉ अजय गुप्ता पिंड कीर्तन गढ़ और पिंड मूले चक में मोहल्ला क्लीनिक बनाने का उद्घाटन कर रहे थे। उद्घाटन समारोह के दौरान डॉ. अजय गुप्ता ने कहा कि यह तीनों शहरों को पवित्र शहर का दर्जा देना गुरु तेग बहादुर साहिब जी की कृपा और आशीर्वाद से मुमकिन हुई है, जो ना सिर्फ़ सिख समुदाय के लिए बल्कि पूरी इंसानियत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल, “आप ” के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच कें नेतृत्व का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि घोषित किए गए तीन पवित्र शहरों को पूरी तरह से विकसित बनाकर इन शहरों में रहने वाले लोगों और आने वाले श्रद्धालुओं को प्रत्येक तरह की सहूलते मिलेगी।
वाॉल्ड सिटी को पूरी तरह से विकसित बनाने के लिए कार्य पहले से ही शुरू करवा दिए गए
विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि पवित्र शहर का दर्जा दिए जाने वाली अमृतसर वाॉल्ड सिटी को पूरी तरह से विकसित बनाने के लिए कार्य पहले से ही शुरू करवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वाॉल्ड सिटी का अधिकांश क्षेत्रफल उनकी केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में आने पर उनके लिए भी गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि वाॉल्ड सिटी की चार प्रमुख सड़के जो श्री दरबार साहिब की ओर जाती हैं, उनको लगभग 41 करोड रुपए की लागत से बनवाने का पहले से ही वह उद्घाटन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस पर दिसंबर महीने के पहले सप्ताह ही जल्द कार्य शुरू हो जाएगा।विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि श्री दरबार साहब की ओर जाती महां सिंह रोड, शेरवाला गेट, घी मंडी और रामसर रोड को हेरिटेज स्ट्रीट का लुक दिया जाएगा।
वाॉल्ड सिटी को विकसित बनाने के 206 करोड़ और 211 करोड़ के ई टेंडर पहले से जारी हो चुके
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा की वाॉल्ड सिटी को विकसित बनाने के 206 करोड़ रुपयो और 211 करोड़ रूपयो के ई टेंडर पहले से जारी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि विकास के इन दोनों प्रोजेक्ट में वाल्ड सिटी की 11 वार्डो में पड़ती लगभग 117 किलोमीटर लंबी सड़कों, गलियों और बाजारो को हेरिटेज स्ट्रीट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसमें हेरिटेज स्ट्रीट की तर्ज पर इन सड़कों का चौड़ीकरण करने के साथ ही पानी, सीवरेज की खराब लाइनों और स्ट्रीट लाइट्स को बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि वाॉल्ड सिटी में किसी भी तरह की कोई भी तार आने वाले दिनों में हवा में लटकती हुई नजर नहीं आएगी। सफाई व्यवस्था भी बेहतरीन हो जाएगी। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि इसी के साथ ही यहां पड़ती इमारतों का फसाड वर्क ( पंजाबी सभ्यचारक कलाकृतियों की चित्रकारी) भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरी वाॉल्ड सिटी को विरासती लुक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रोजेक्टों के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवा दी गई हुई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा इन दोनों प्रोजेक्टों के लिए फंड जारी करने की घोषणा पहले से ही कर दी गई हुई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News