अमृतसर, 8अप्रैल (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना ने लगातार रफ्तार पकड़ी हुई है। आज कोरोना ने 7 जाने ले ली है। इस तरह से अमृतसर में 738 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।आज317 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 232लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 85 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से हुए है।
7कोरोना मरीजों की मृत्यु
आज जिले में 7 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सविंदर कौर(70) निवासी चक्क कमाल खान,सुखदेव कौर(52) निवासी खतरा ए कला, पुशअप(65) निवासी गेट हकीमा,मनप्रीत कौर(65) निवासी करसौदे वाली,जसवीर सिंह(60) निवासी अजनाला, सुभाष चंद्र (65)निवासी न्यू आजाद नगर, निर्मल कौर (65)निवासी कतराए कला की मृत्यु हुई है।
Check Also
अमृतसर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया
अमृतसर,24 दिसंबर: महानगर में इस साल कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यह मामला …