अमृतसर, 9 अप्रैल (राजन ):गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना का प्रकोप जारी है।आज 329 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 231 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 98 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए हैं।
9 कोरोना मरिजो की मृत्यु
9 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रकाश कौर (58)निवासी भीलोवाल, बलबीर कौर(54) निवासी जगदंबे कालोनी, मलूक सिंह (82)निवासी अजनाला,बलविंदर सिंह(37) निवासी गग्गूमहल, उमेद(50) निवासी प्रकाश बिहार, हरजिंदर कौर(50) निवासी अजनाला, दविंदर सिंह(78)निवासी करतार नगर ,विमला देवी(58) निवासीबाबाबकाला,सुरजीत कौर(90)निवासी संनी एंक्लेव की मृत्यु हुई है।
Check Also
अमृतसर में कोरोना ने दी दस्तक: एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया
अमृतसर, 27 मई :राज्य में कोविड-19 के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मोहाली के …