अमृतसर,13अप्रैल(राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना की रफ्तार लगातार जारी है। आज 302 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज हुए पॉजिटिव केसों में 220 कम्युनिटी स्प्रेड से,82 कोरोना संक्रमित के संपर्क से आने से हुए हैं।
5 कोरोना मरीजों की मृत्यु
सेहत विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीज निर्मल कौर (65) निवासी वरयाम नंगल, लाल सिंह(80) निवासी कृष्णा स्क्वायर, सुरेंद्र पाल कौर (58) निवासी गुरु नानक नगर, रघुवीर सिंह (61) निवासी अटारी, सुरिंदर कौर (75) निवासी पंडोरी लुभाना की मृत्यु हुई है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …