अमृतसर,14 अप्रैल (राजन): नगर निगम के विज्ञापन विभाग द्वारा शहर में बड़े ही पैमाने पर लगे अवैध विज्ञापनों के होल्डिंग को हटाने का सिलसिला जारी रखा हुआ है। विज्ञापन विभाग के सेक्टररी सुशांत भाटिया ने अपनी टीम तथा पुलिस बल को साथ लेकर हुसैनपुरा चौक से दूबुर्जी तक अवैध रूप से लगे विज्ञापनों के यूनीपोल, रूफटॉप, कमर्शियल बैनर तथा थर्ड पार्टी विज्ञापनों को हटा दिया गया।
सुशांत भाटिया ने कहा कि विज्ञापन पॉलिसी 2018 के अनुसार बिना नगर निगम कीअनुमति के कोई भी इस तरह के विज्ञापन नहीं लगा सकता है।