Breaking News

मोदी जी की लहर में पंजाब में कांग्रेस बह जाएगी: श्वेत मलिक

पंजाब के दिल में एक ही आवाज “कांग्रेस भगाओ,पंजाब बचाओ “


अमृतसर,15 अप्रैल(राजन):राजयसभा सांसद व् पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा की हुकूमत वो करता है जो लोगो के दिलों पर राज़ करता है वर्ण उपरवाले ने तो मुर्गों के सिरों पर भी ताज दे रखा है। मलिक ने कैप्टन को नसीहत सेट हुए कहा की शोर मचाने से सुर्खियां नहीं मिलती कैप्टन साहब , कर्म ऐसे करो की खामोशी भी अखबारों में छप जाए।

मलिक ने कहा की कांग्रेस द्वारा प्रशांत किशोर रुपी बैसाकि लायी गयी है लेकिन यह बैसाकि पंजाब सरकार द्वारा किये गए जनता के साथ विशवास घात का का पाप नहीं धोपाएंगी।मलिक ने बताया की आज पंजाब में कांग्रेस इतनी ज्यादा कमज़ोर हो चुकी है के उसे फैसले करने के लिए बाहरी व्यक्ति प्रशांत किशोर का सहारा लेना पढ़ रहा है। मलिक ने कैप्टन सरकार की यह लाचारी की वजह उनके पिछले 4 साल के कार्यकाल बताई क्यूंकि उन्होंने पिछले 4 वर्ष सिर्फ धोके व् झूठे वादे किये और अब उन्हें अपनी कुर्सी बचानी मुश्किल लग रही है। मलिक ने कहा कांग्रेस हज़ारों करोड़ो रूपये की भ्रष्टाचार से कमाई हुई राशि प्रशांत किशोर जैसे व्यक्ति को दे दिए व् उसे कैबिनेट रैंक का दर्जा देदिया जिस से पंजाब के करदाताओं के पैसे से उसको सुविधाएँ मिलेंगी lपंजाब के दिल की सिर्फ एक ही आवाज़ है, ” कांग्रेस भगाओ पंजाब बचाओ”। मलिक ने बताया की उन्हें तरस आता है कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष सुनील झाखड़ पर की टिकट बांटने का कर्तव्य अध्यक्ष का होता है लेकिन अब यह टिकट बांटने का काम भी बाहरी व्यक्ति प्रशांत किशोर ही करेगा। प्रशांत किशोर के बारे सुनने में आया है की 30 से अधिक विधायकों को टिकट वह काटेंगे lमलिक ने बताया की यह दुर्भाग्यपूर्ण है की हर पार्टी में टिकट अध्यक्ष व् उनके सहयोगी बाँट ते है लेकिन यहां यह काम प्रशांत किशोर करेंगे। मलिक ने कहा के उन्हें विधायकों पर तरस आरहा है की अब उनका भविष्य बाहरी व्यक्ति प्रशांत किशोर तय करेगा। मलिक ने कहा सुनील झाखड़ पहली बार अपना आत्मसम्मान पहली बार नहीं खो रहे , इससे पहले भी कई बार वह कैप्टन को मिलने गए लेकिन कैप्टन ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया। अब सुनील झाखड़ सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए फिर से अपने आत्मसम्मान की कुर्बानी देंगे। सांसद मलिक ने पंजाब के मतदाताओं से सवाल किया की आप ऐसी कमज़ोर व् फेल हुई कांग्रिससरकार को वोट नहीं देंगे जो अपने फैसले खुद लेने में असमर्थ है। मलिक ने बताया के पिछले 4 वर्ष में पंजाब के साथ किया हुआ धोखा अब पंजाब सरकार पर भारी पढ़ रहा है। कैप्टन पंजाब के भविष्य पर ताला बन के लग गया है जिसे पंजाब की जनता वोटकी चाबी से 2022खोलेगी व कांग्रिस के पंजे से आज़ाद होगी l

About amritsar news

Check Also

आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को लगा कालसर्प योग व साढ़े साती: डॉ. जगमोहन सिंह राजू

अमृतसर,30 नवंबर(राजन) : आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को साढ़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *