5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर घनी आबादी में बड़ा अग्निकांड होने से बचाया

अमृतसर, 16 अप्रैल (राजन): शहर के अंदरूनी क्षेत्र नमक मंडी गली कंधारिया में नशे के चलते घरेलू विवाद के कारण शराबी पति ने कथित तौर पर अपने ही घर को आग लगाने का आरोप लगा है। आग लगने से घर की उपरी मंजिल गिर गई तथा घर लकड़ी का बना होने से राख हो गया। घर में उपस्थित पालतू कुत्ता तथा पालतू कबूतरो की आग लगने से मृत्यु हो गई। आग से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा।आग इस घनी आबादी में तेजी से पहले लगी थी। नगर निगम की फायर ब्रिगेड की तीन,शिरोमणि कमेटी की एक तथा सेवा समिति की एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के साथ तंग गली के भीतर 154 फीट अंदर पाइप ले जाकर और घर की दीवार तोड़ लगातार 2 घंटे तक कार्रवाई कर आग पर काबू पाया और बड़ा अग्निकांड होने से बच गया। रात 8 बजे आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को मिली। क्षेत्रवासियों के अनुसार नमक मंडी गली कधारिया में रहने वाला व्यक्ति शराब काआदी है। जिसका अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अक्सर झगड़ा रहता था।कुछ दिन पहले इस शराबी व्यक्ति का पत्नी के साथ झगड़ा होने से पत्नी अपने दो बच्चों सहित घर से चली गई थी। जिसकी शिकायत पत्नी द्वारा पुलिस को भी की गई थी। पुलिस इसकी जांच कर रही थी। घर में आग लगाकर वहां से भाग जाने की शिकायत पत्नी द्वारा फिर की गई है। अलबत्ता थाना गेट हकीमा की पुलिस द्वारा इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने कहां की अपने ही घर को मालिक द्वारा आग लगाने के आरोप लगे हैं। अपने घर को आग लगाना समझ से परे है। जांच के उपरांत तथ्य सामने आने पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
Amritsar News Latest Amritsar News