अमृतसर,21 अप्रैल(राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज जिले में 10 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है तथा290 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 192 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा98 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4226 तक पहुंच गई है।
10 की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में कोरोना मरीज बलदेव सिंह(65) निवासी वडाला,गुरपिंदर कौर(45) निवासी एकता नगर,ललित(50) निवासी 88 फुट रोड, राजपाल सिंह(50)निवासी बाबा बकाला, वीना रानी (55) निवासी झब्बाल रोड, हरदीप कौर(53) निवासी मूले चक, वासुदेव बहल (81) निवासी बैंक कॉलोनी, गुरमीत कौर(67) निवासी जलाल, तृप्ता (72) निवासी अल्बर्ट रोड, हरभजन कौर(61) निवासी जवाला नगर नारायणगढ़ की मृत्यु हुई है हुई है।
3500कोरोना मरीज होम आइसोलेट
इस वक्त जिले में लगभग 3500 कोरोना मरीज होम आइसोलेट है। इन मरीजों की निगरानी के लिए टीमे बढ़ा दी गई है। अगर होम आइसोलेट हुए कोरोना मरीज किसी भी गाइडलाइन की उल्लंघना करेंगे तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …