अमृतसर,30अप्रैल (राजन):गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। आज जिले में 17 कोरोना मरीजों की मृत्यु तथा 518लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 387 कम्युनिटी स्प्रेड से,131कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में इस वक्त 5190 कोरोना एक्टिव केस है। अप्रैल माह में 11498 लोग कोरोना पॉजिटिव तथा 286 कोरोना मरीजों की मृत्यु होने से अप्रैल माह में कोरोना काल का सारा रिकॉर्ड टूट गया है।
17 मरीजों की मृत्यु
जिले में आज 17 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के राजवीर (63) निवासी मजीठा, महिंदर कौर (65) निवासी रानिया अजनाला, राजेंद्र कुमार (64) निवासी हिंदुस्तान बस्ती, ऊषा(62) निवासी फतेह सिंह नगर, कैलाश कुमारी (65) निवासी चौक बाबासाहेब, बख्शीश सिंह (68) निवासी छेहरटा, शीला (81) निवासी इस्लामाबाद, श्याम प्रसाद (60) निवासी आबादी सुंदर नगर, कांता देवी(69) निवासी लाहौरी गेट, विश्वनाथ शर्मा (67) निवासी छेहरटा, दयाल सिंह (55) निवासी लोपो के, गुलजार सिंह(50) निवासी एन सिंह, विपिन खन्ना (74) निवासी वृंदावन गार्डन, नरेंद्र सिंह (37)निवासी मजीठा, जगमोहन(72) निवासी सुल्तान भिंड रोड, संयोगिता शर्मा(58) निवासी गोपाल नगर,विमला(55) निवासी कृष्णा नगर की मृत्यु हुई है।
आज 3727 लोगो ने ली वैक्सीन डोज
आज जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में दोपहर 4:00 बजे तक 3727लोगो कोरोना वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में कुल 280201 लोगों द्वारा वैक्सीन डोज ले ली गई है।