Breaking News

प्रॉपर्टी टैक्स डिस ऑनर हुए चेकों का भुगतान लेने की प्रक्रिया शुरू,3.50 लाख रुपए का भुगतान लेने के लिए 16 पार्टियों को नोटिस जारी

अमृतसर,30 अप्रैल(राजन): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को उपभोक्ताओं द्वारा दिए गए चेक जो डिस ऑनर हो चुके हैं, का भुगतान लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा सेक्टरी सुशांत भाटिया को इसका प्रभार दिया गया है। आज सुशांत भाटिया द्वारा 16 पार्टियों जिनके चेक डिसऑनर हो चुके हैं और इसकी राशि लगभग 3.50 लाख रुपए बनती है, उन पार्टियों को नोटिस जारी करके कहा गया है कि 3 दिनों के भीतर ब्याज व जुर्माना सहित राशि नगर निगम को अदा करें अन्यथा बनती नियम कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
डिस ऑनर हुए 162 चेको, जिसकी राशि 19.45 लाख बनती है, सूची मिली: सुशांत भाटिया

 


सेक्टरी सुशांत भाटिया ने बताया कि फिलहाल उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स के एवज में डिस ऑनर हुए 162 चेको, जिसकी राशि लगभग 19.45 लाख रुपये बनती है की सूची मिली है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मिली सूची के अनुसार सुपरीटेंडेंट देवेंद्र सिंह बब्बर  के क्षेत्र के37 चेकों की 711910 रुपए, सुपरीटेंडेंट प्रदीप राजपूत  के क्षेत्र के 9 चेको की 123072 रुपए, सुपरीटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह के क्षेत्र के 42 चेकों की 312977 रुपए, सुपरीटेंडेंट जसविंदर सिंह के क्षेत्रों के 25 चेको की 214190 रुपए, सुपरीटेंडेंट लवलीन शर्मा के क्षेत्रों के 16 चैको की 173196 रुपए, सुपरिटेंडेंट पुष्पेंद्र सिंह के क्षेत्रों के 5 चेकों की 25609 रुपए, सुपरीटेंडेंट सतपाल के क्षेत्रों के 22 चेकों की 354885 रुपए तथा सुपरीटेंडेंट सुनील भाटिया के क्षेत्रों के चेकों की 29874 रुपए राशि अभी तक नगर निगम को नहीं मिली है। सुशांत भाटिया ने बताया कि डिस ऑनर हुए चेकों की और भी सूचियां मंगवाई जा रही हैं।
चेकों से भुगतान ना लेने के निर्देश
सुशांत भाटिया ने बताया कि सीएफसी सेंटर को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि निगम कमिश्नर के आदेशों के अनुसार प्रॉपर्टी टैक्स की एवज में चेकों से भुगतान ना लिया जाए। उन्होंने कहा कि विशेषकर जिनके चेक डिस ऑनर  हुए हैं, उनसे भुगतान ऑनलाइन, ड्राफ्ट या नगद राशि ली जाए। अगर किसी  कंपनी ने चेक के ही माध्यम से भुगतान करना है तो उनसे  इसकी परमिशन आलो करवाई जाए।

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने  केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के शेष रहते विकास कार्यों की सूची निगम कमिश्नर को दी

विधायक गुप्ता ने निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों के साथ की मीटिंग विधायक डॉ अजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *