अमृतसर, 4 अगस्त: मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू और निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा शहर में हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर जोन वाइज मीटिंग का सिलसिला शुरू किया गया है। आज उत्तरी जोन के बिल्डिंग अधिकारियों, ला अफसर व सुपरीटेंडेंट के साथ मीटिंग करते हुए मेयर रिंटू ने कहा कि शहर में हो रहे अवैध निर्माण निगम की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन भारी भरकम शिकायतें आ रही हैं तथा मीडिया में भी लगातार समाचार आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद विभाग द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाईया नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग उचित कार्रवाईया सख्ती से करें, अन्यथा अधिकारियों के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। मेयर व कमिश्नर ने कहा कि शहर में कोई भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कहा कि लोगों को नक्शे मंजूर करवाने के लिए प्रेरित करे ताकि नक्शे के अनुसार निर्माण होंगे तो निगम की आमदनी में भी को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने लोगों से भी अपील कि बिना नक्शे की मंजूरी के निर्माण न शुरू करवाएं ना ही किसी के झांसे में आए। अवैध निर्माण के विरुद्ध नियम व कानून के अनुसार निगम बनती कार्रवाई अवश्य करेगा। मीटिंग में एमटीपी नरिंदर शर्मा, एटीपी परमिंदरजीत सिंह, सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्रजीत, इंस्पेक्टर अंगद सिंह, रजत, ला अफसर अमृतपाल सिंह आदि मौजूद थे।
कैप्शन: – मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल एमटीपी विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए।