
अमृतसर,10मई (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज जिले में 10 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है तथा561 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 391 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा170 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5684 तक पहुंच गई है।
10 की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में कोरोना मरीज तिलक राज (57) निवासी दर्शन एवेन्यू, जगमीत सिंह(58) निवासी न्यू संधू कॉलोनी, उषा रानी(55) निवासी दूलो नंगल व्यास, कृष्ण लाल(52) निवासी श्री राम एवेन्यू, हरकिशन सिंह(89) निवासी बसंत एवेन्यू, केवल सिंह (72) निवासी विकास नगर छेहरटा, गुरचरण सिंह (39) निवासी बाबा बकाला, सतपाल सोनी (79) निवासी रंजीत एवेन्यू, हरविंदर सिंह(80) निवासी फ्रीडम बिल्हा शिवाला, चरणजीत सिंह(78) निवासी जज नगर की मृत्यु हुई है।

4629 लोगों ने ली वैक्सीन डोज

आज जिले में 4629 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। जिला सेहत विभाग के अनुसार जिले में अब तक कुल 322966 वैक्सीन डोज ले ली गई है।


Amritsar News Latest Amritsar News