मेयर ने वार्ड नंबर 22 मे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा, चल रहे विकास कार्यों को शीघ्र समय पर पूर्ण करायें, निगम अधिकारियों व ठेकेदारों को दिए निर्देश
अमृतसर, 25 मई(राजन गुप्ता): मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की वार्ड न.22 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। मेयर रिंटू ने कहा कि कोविड भयानक होता जा रहा है। कोविड प्रभावित लोगों की हर तरह से सहायता की जाएगी। उन्होंने समूह पार्षदों से अपील की कि कोविड ग्रस्त परिवारो को निजी तौर पर भी सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाएं । मेयर रिंटू ने कहा कि वह और उनकी टीम सरकारी तथा निजी तौर पर कोरोना प्रभावित परिवारों की सेवा के लिए हाजिर है। जरूरतमंदों के इलाज के लिए ट्रीटमेंट किट और भी किसी तरह की भी जरूरत है मुहैया करवाई जाएगी।
मेयर रिंटू द्वारा वार्ड नंबर22 के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के उपरांत मौके पर मौजूद अधिकारियों को क्षेत्रवासियों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसलों की कटाई और बुवाई के मौसम के कारण मजदूरों की कमी हो गयी है और इसके अलावा कोरोना महामारी के कारण कुछ मजदूर घर चले गये हैं जिससे विकास कार्यों की गति अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है।इस पर तत्काल ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों तथा ठेकेदारों अपनी टीमे बढ़ाकर विकास कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित समय के भीतर इसे पूरा करने का निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पीने के साफ पानी के पाइप डालने के उपरांत सड़के व गलियां बनाने के कार्य शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां कहीं भी विकास कार्यों की आवश्यकता होगी, नगर निगम इस उद्देश्य के लिए धन की कमी नहीं होने देगा और शेष सभी विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू को क्षेत्र के पार्षद व क्षेत्रवासियों ने मौके पर ही लोगों ने उनकी समस्याओं का समाधान करने तथा अपने वार्ड में हो रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर जसविंदर सिंह लाडो पहलवान, गरिश शर्मा, राणा संधू, एस ई अनुराग महाजन, एक्सियन भालिंदर सिंह, एसडीओ राजविंदर सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश अरोड़ा, एसआई दिलबाग सिंह आदि उपस्थित थे।