
अमृतसर,25 मई (राजन गुप्ता): जिले में कोरोना का कहर जारी है। आज 16 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। आज 352 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 245 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 107 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
16लोगो की मृत्यु
हेल्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज जिले में कोरोना मरीज हरकीरत सिंह(55) निवासी अजनाला, शीला रानी(60) निवासी प्रेम नगर मजीठा रोड, मनजीत कौर(45)निवासी खंडवाला, वीर सिंह(77) निवासी वल्ला, मनोहर लाल(72) निवासी हरिपुरा, सोनिया(40) निवासी रेलवे गेट, बलराज कौर(55) निवासी नंगल, कस्तूरी लाल(55) निवासी सुल्तानविंड, मनजीत सिंह(65) निवासी कोट खालसा, हरदीप कौर(39) निवासी मत्तेवाल, तिलकराज(73) निवासी रंजीत एवेन्यू ए ब्लॉक, हरविंदर सिंह(72) निवासी एसजी एनक्लेव, गुरसेवक सिंह(29)निवासी वडाला खुर्द, परमजीत कौर(64) निवासी धारार, शोभा रानी(55) निवासी कटरा कर्म सिंह, सुदेश(48) निवासी नजदीक भंडारी पुल की मृत्यु हुई है।

आज 2187 लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन डोज

जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आज 2187 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में कुल365754वैक्सीन डोज ली जा चुकी है।

Amritsar News Latest Amritsar News