अमृतसर,26मई (राजन): सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 14 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले में 297लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 232लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 65 लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
14 की मृत्यु
आज कोरोना मरीज कुलदीप कौर (51) निवासी राजा सांसी, जसवीर कौर (70) निवासी चाटीविंड, जगजीत सिंह (58) निवासी नवाकोट, राम लुभाया(75) निवासी अजनाला, वीरो (60) निवासी उर्धन, मंगतराम (63) निवासी न्यू फोकल प्वाइंट मेहता, सुरेंद्र सिंह (70) निवासी रामनगर कॉलोनी , जसवंत राय(70) निवासी भल्ला कालोनी, श्यामलाल (63) निवासी छेहरटा, प्रकाश(74) निवासी पवन नगर, जगजीत सिंह (81) निवासी कोट करनैल सिंह, रछपाल सिंह (57) निवासी खाने राजपूतान, जगदीश सिंह (74) निवासी नवी आबादी, राजेंद्र कुमार (81) निवासी ग्रीन एवेन्यू की मृत्यु हुई है।
2064 लोगों ने ली वैक्सीन डोज
आज जिले में 2064 लोगों ने वैक्सीन डोज ली है। इस तरह जिले में अब तक 367818 वैक्सीन डोज ले ली गई है।