मेयर व निगम कमिश्नर द्वारा जोन वाइज मीटिंगो का सिलसिला जारी
अमृतसर, 6 अगस्त (राजन गुप्ता): मेयर करमजीत सिंह रिंटू, निगम कमिश्नर कोमल मित्तल व एडिशनल कमिश्नर संदीप रिषी द्वारा एमटीपी विभाग के अधिकारियों के साथ जोन वाइज मीटिंगे करने का सिलसिला जारी रखते हुए आज ईस्ट जोन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। मेयर रिंटू ने कहा कि शहर में हो रहे अवैध निर्माणों को ना रोक पाने पर अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाईया की जाएगी। उन्होंने कहा कि निगम कमिश्नर द्वारा अवैध निर्माणो को लेकर एमटीपी बिभाग के साथ एस्टेट अफसर व सुपरिटेंडेंटो की टीमें गठित कर दी गई है, जो लगातार जांच करने के उपरांत रिव्यू मीटिंग भी करेंगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि एमटीपी विभाग के संबंधित क्षेत्र के ए.टी.पी, संबंधित बिल्डिंग इंस्पेक्टर अवैध निर्माणों से सबंधी निगम के लॉ अफसर से एग्जामिन करवाने की रिपोर्ट लेने के उपरांत सीधे तौर पर पुलिस मे निर्माण करने वालों के विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज करवाएंगे। मेयर रिंटू ने शहरवासियों से भी अपील की कि निर्माण करते समय किसी के झांसे में ना आए क्योंकि अवैध निर्माण करवाने के उपरांत निगम द्वारा हर हालत में कार्रवाई की ही जानी है और अवैध निर्माण करवाने के उपरांत कंपोजिशन फीस देते वक्त मंजूर शुदा नक्शे करवाते समय दी जाने फीस से भी कहीं अधिक राशि निगम को अदा करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि नक्शा मंजूर करवाने की प्रक्रिया बहुत ही पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन सिस्टम के साथ की जाती है। उन्होंने कहा अगर उसमें भी किसी को कोई दिक्कत आती है तो वह सीधे तौर पर मेरे, निगम कमिश्नर तथा एडिशनल कमिश्नर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर एमटीपी नरेंद्र शर्मा ए टी पी हरकिरण कौर, सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्र जीत सिंह, दलजीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर परमजीत सिंह दत्ता, बिल्डिंग इंस्पेक्टर रोहिणी, लॉ अफसर अमृत सिंह आदि मौजूद थे।