अमृतसर,9 जून (राजन): जिले में कोरोना का प्रकोप मामूली कम होता जा रहा है। आज 104 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 53 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 52 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 9 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है।
9 की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना रोगी अजीत सिंह(60) निवासी गागर वाला, विश्वनाथ(75) निवासी बुडाला, गुरिंदर सिंह (38)निवासी चोगावा,दीपक(31) निवासी रोडे शाह कॉलोनी,महिंदर सिंह(70) निवासी कहरा राजपूताना, शांति शर्मा (86)निवासी अकाश एवेन्यू,गजेंद्र सिंह(65) निवासी जंडियाला, बलवीर सिंह(46) निवासी तुंग वाला, बलविंदर कौर(57) निवासी कोट खालसा की मृत्यु हुई है।
1303लोगों ने आज कोरोना वैक्सीन डोज ली
वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण कम हो रहा है। आज 1303 लोगों ने वैक्सीन डोज ली है। इस तरह जिले में अब तक 407442 कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।
