अमृतसर,9 जून (राजन): अमृतसर देहाती की पुलिस ने गांव संगतपुरा के सरकारी स्कूल मे एक पुष्ट सूचना के आधार पर छापेमारी करके स्कूल में अवैध शराब का धंधा करने वाले सफाई कर्मचारी तरसेम सिंह उर्फ देसा को काबू कर 250 किलो लाहन,7500 एम एल अवैध शराब तथा शराब की भठ्ठी बरामद की है। लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद रहने से उक्त सरकारी स्कूल में कार्यरत सफाई कर्मचारी स्कूल से अवैध शराब का धंधा कर रहा था। थाना झंडेर अंजनाला की पुलिस ने केस दर्ज कर पकड़े गए कर्मचारी से पूछताछ जारी रखी हुई है।
Check Also
चिनी गैंग के सिंडिकेट के 6 सदस्य गिरफ्तार; एक 17 मामलों में वांटेड, हथियार बरामद
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर। अमृतसर, 9 अक्टूबर: कमिश्नरेट पुलिस ने चिनी …