Breaking News

बिजली ना होने पर गुरु नगरी के लोग कर रहे हैं त्राहि-त्राहि,1912 शिकायत केंद्र का नंबर नहीं मिल रहा

बिजली गायब रहने से,पावर कॉम अधिकारी निकालेंगे पंजाब सरकार का जनाजा

अमृतसर,11 जून (राजन): बिजली ना होने पर गुरु नगरी अमृतसर के लोग पिछले कई दिनों से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। भीषण गर्मी में बिजली के लगातार कट लगने पर या किसी क्षेत्र में बिजली का फाल्ट आने के कारण लंबे समय से बिजली गायब रह रही है। जिससे शहर वासियों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। लोग अपने-अपने क्षेत्रों के उपमंडल बिजली घरों के बाहर प्रदर्शन करने के साथ-साथ लगातार अपने-अपने क्षेत्रों के नेताओं को संपर्क कर रहे हैं किंतु कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों द्वारा 1912 बिजली शिकायत केंद्र के नंबर के साथ शिकायतें दर्ज करवाई जा रही है किंतु अधिकांश तौर पर 1912 नंबर से संपर्क नहीं हो पा रहा है। गुरु नगरी अमृतसर के लोगों की इस परेशानी को कैसे हल किया जाए कोई भी पावरकॉम विभाग का अधिकारी बताने को तैयार नहीं है। पावर कॉम के अधिकारी बिजली गायब रहने से पंजाब सरकार का पूरी तरह से जनाजा निकाल लेंगे। अलबत्ता किसी पावरकाम के  अधिकारी से संपर्क करने पर यह ही बताया  जाता है कि धान की फसल के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बिजली दी जाने से शहरों में कट लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त भीषण गर्मी के कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली के ट्रांसफार्मर तथा बिजली की लाइनों में कुछ फॉल्ट आ रहे हैं।  बिजली के कटों तथा अन्य कारणो संबंधी कोई भी पावर कॉम का उच्च  अधिकारी मीडिया के समक्ष खुलकर कुछ नहीं बता रहा है। जिसका खामियाजा पंजाब की कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ सकता है।

About amritsar news

Check Also

आईएएस अधिकारी को दिया गया पावरकॉम के सीएमडी का पदभार

अमृतसर,6 फरवरी:पंजाब सरकार द्वारा पावरकॉम के सीएमडी के पदभार आईएएस अधिकारी को दिया गया है।पंजाब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *