Breaking News

शिरोमणि अकाली दल बादल और बसपा का हुआ गठबंधन

पंजाब में 97 विस क्षेत्रों में शिअद तथा 20 विस क्षेत्रों में बसपा चुनाव लड़ेगी
अमृतसर केंद्रीय, अमृतसर उत्तरी क्षेत्र में बसपा के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे


चंडीगढ़ / अमृतसर,12 जून (राजन):शिरोमणि अकाली दल बादल और बहुजन समाज पार्टी में गठबंधन होने से  पंजाब की आगामी विधानसभा चुनाव मिल कर लड़ेंगे। दोनों दलों के बीच सहमति पहले ही बन गई थी लेकिन गठबंधन की औपचारिक घोषणा आज अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और बसपा के सीनियर नेता सतीश मिश्रा की तरफ से चंडीगढ़ स्थित अकाली दल के दफ़्तर में  की गई है ।

सुखबीर बादल ने घोषणा की कि शिरोमणि अकाली दल पंजाब की 97 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा जबकि बसपा पंजाब की 20 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी। दोनों पार्टियों के बीच  इस समझौते अधीन बसपा दोआबे की 8, मालवे की 7 और माझे की 5 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। गठबंधन के अनुसार बहुजन समाज पार्टी श्री करतारपर साहिब जालंधर, जालंधर वेस्ट, जालंधर नॉर्थ, फगवाड़ा, कपूरथला, होशियारपुर शहरी, टांडा, दसूहा, चमकौर साहिब, बस्सी पठाना सीट, महल कलां, नवांशहर, लुधियाना नॉर्थ, पठानकोट शहरी, सुज़ानपुर, भोआ सीट, मोहाली, अमृतसर नॉर्थ, अमृतसर सैंट्रल और पायल सीट पर चुनाव मैदान में उतरेगी।

सुखबीर सिंह  बादल ने यह भी कहा कि अकाली दल और बसपा करीब 25 सालों के बाद एक -दूसरे के नज़दीक आ रहे हैं। इससे पहले साल 1996 में दोनों पार्टियों ने संसदीय चुनाव इकट्ठे लड़े थे और इन चुनावों में अकाली -बसपा गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 13 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी।
बसपा के सीनियर नेता सतीश मिश्रा  ने कहा कि 25 वर्ष उपरांत बसपा का शिरोमणि अकाली दल से दोबारा मिलन हुआ है। उन्होंने कहा कि बसपा का प्रत्येक कार्यकर्ता  इस गठबंधन का तह दिल से स्वागत करता है।

About amritsar news

Check Also

आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को लगा कालसर्प योग व साढ़े साती: डॉ. जगमोहन सिंह राजू

अमृतसर,30 नवंबर(राजन) : आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को साढ़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *