बिना नक्शा मंजूर करवाए कथित सरकारी जमीन पर हो रहा है निर्माण

अमृतसर,14 जून (राजन): झब्बाल रोड एफसीआई गोदाम के बाहर विगत 25 फरवरी को नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा निर्माणाधीन20 से अधिक दुकानों पर डिच मशीन चला कर निर्माण गिराए गए थे। उस वक्त एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने कहा था कि विभाग को मोबाइल फोन पर दुकानों के निर्माण करने की शिकायत आने पर विभाग द्वारा कार्रवाई कर निर्माण हटा दिए गए।

उस समय विभाग के समक्ष दुकानों के निर्माण करने वाली कोई भी पार्टी नहीं आई। इस संबंध में एमटीपी विभाग द्वारा नगर निगम के लैंड विभाग को दो बार पत्र लिखकर कहा गया कि इस जमीन की मलकीत को लेकर लैंड विभाग जांच करें कि यह जमीन किसकी है। सूत्रों के अनुसार एफसीआई गोदाम के बाहर जमीन कथित तौर पर सरकारी है। इस संबंधी नगर निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह के साथ संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस जमीन की जांच करवा ली जाएगी।
एमटीपी विभाग द्वारा लैंड विभाग को लिखे गए पत्र की कॉपी
एमटीपी तथा लैंड विभाग करेगा ज्वाइंट ऑपरेशन
एफसीआई गोदाम के बाहर कथित तौर पर सरकारी जमीन पर निर्माणाधीन दुकानों को लेकर एमटीपी नरेंद्र शर्मा तथा एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने कहा कि इस पर दोनों विभाग ज्वाइंट ऑपरेशन करके कार्रवाई करेगा। जमीन की जांच के उपरांत अगर जमीन सरकारी निकली तो पुलिस में भी निर्माण कर्ताओं के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी।
