अमृतसर,16 जून (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम ने भक्ता वाला क्षेत्र में अपनी जमीन पर कब्जा धारकों को खदेड़ कर कब्जा ले लिया। इस क्षेत्र में नगर निगम की लगभग 300 वर्ग गज जमीन पर लोगों द्वारा कब्जा जमा कर अस्थाई घर बना लिए गए थे। जिसकी शिकायत आने पर एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने अपनी टीम के साथ इन अस्थाई घरों को हटाकर और इनको चेतावनी देकर नगर निगम का कब्जा बरकरार कर दिया।
Check Also
छुट्टी वाले दिन नगर निगम को आया 12.60 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स
सीएफसी सेंटर का भारी दृश्य की फाइल फोटो। अमृतसर,7 सितंबर:पंजाब सरकार द्वारा 30 सितंबर तक …