बिल्डिंग इंस्पेक्टर को भी धमकाया
अमृतसर,16 जून (राजन): अंदरून शहर के क्षेत्र बाजार कसेरिया गली तरखाना में बिना नक्शा मंजूर करवाए निर्माणाधीन बिल्डिंग को नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा सील कर दिया गया। बिल्डिंग इंस्पेक्टर परमजीत सिंह दत्ता अपनी टीम के साथ बिल्डिंग को सील करने गए। तब बिल्डिंग के मालिक के पुत्र द्वारा इंस्पेक्टर परमजीत सिंह दत्ता को धमकाया और बिल्डिंग को सील करने से रोकने का प्रयास भी किया। इसकी शिकायत थाना कोतवाली की पुलिस को एमटीपी विभाग की टीम द्वारा कर दी गई है।