शुक्रवार को कोरोना वायरस के 59 मामले आए सामने, 2 मरीजों की हुई मौत
अमृतसर, 7 अगस्त: कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले जहाँ लोगों के लिए चिंता का विषय बने हुए है वहीं इसी बीच अमृतसर में आज एक 25 वर्षीय नौजवान की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है जबकि एक वृद्ध महिला ने भी कोरोना की चपेट में आने से दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही गुरू नगरी में आज 59 कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं।
सिवल सर्जन कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कल्लू वाला खूह की रहने वाली 80 वर्षीय महिला चरण कौर और जज नगर के रहने वाले 25 वर्षीय रिंकू की कोविड-19 की चपेट में आने से मौत हो गई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 33 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 26 कोरोना केस सामने आए हैं।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 2195 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 1647 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 458 एक्टिव केस हैं जबकि कोरोना के चलते 90 लोगों की मौत हो चुकी है।