Breaking News

वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक में 13 करोड़ के विकास कार्यों को हरी झंडी

  • शहर की प्रमुख सड़कों की साफ-सफाई के लिए लेबर व ट्रैक्टर ट्राली किराए पर लेने का प्रस्ताव पेंडिंग

  • पार्किंग स्टैंडो के प्राइज़ कम करने के प्रस्ताव की कानूनी राय लेने उपरांत मंजूरी

मीटिंग की अध्यक्षता करते मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू मीटिंग में उपस्थित कमिश्नर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद व निगम अधिकारी।

अमृतसर, 7 अगस्त (राजन गुप्ता): नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक मेयर कर्मजीत रिंटू की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में कमिश्नर कोमल मित्तल, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर युनस कुमार, मैंबर पार्षद गुरजीत कौर व निगम के अधिकारी शामिल थे। मीटिंग में मंजूरी के लिए 29 प्रस्ताव रखे गए थे, जिन पर विचार विमर्श करने के उपरांत शहर की मुख्य सड़कों की साफ-सफाई के लिए लेबर तथा ट्रैक्टर ट्राली किराए पर लेने के प्रस्ताव को पेंडिंग कर दिया गया। इसके अलावा शहर में निगम के पार्किंग स्टैंडो के रिजर्व रेट 50 प्रतिशत कम करने के प्रस्ताव के लिए कानूनी राय लेने के उपरांत ही मंजूरी के लिए पेंडिंग किया गया। इसके अलावा लगभग 13 करोड़ रुपयों के सभी विकास प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। शहर के जिन विकास के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई, उनमें मुख्य रूप से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सड़कें बनवाने, गलियों में सीसी फ्लोरिंग, इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने, वाटर सप्लाई लाइन का कार्य, पुरानी सीवर लाइनों को बदलने, सीवरेज मेन चैंबर ढक्कन बनवाने तथा सरकारी स्कूल कमरों, बरामदो का निर्माण, झब्बाल रोड में कंपोस्ट हिरोतो का निर्माण, भगतांवाला वाला डंप में बाउंड्री वाल करने, दो विभिन्न मशीनों की खरीद, सीवरमेनो के लिए अलग-अलग तरह के उपकरण खरीदने, आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कैटल कैप्चर व्हीकल की खरीद, बेसहारा पशुओं की देखभाल के लिए खर्च करने, पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग सरकारी प्राइमरी तथा सेकेंडरी स्कूलों में कमरे बरामदे आदि के विकास कार्यों को मंजूरी देने के लिए दी गई है। इस अवसर पर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर के सर्व पक्षीय विकास के लिए निगम पूरी तरह से वचनबद्ध है तथा विकास कार्यों के लिए फंडों की किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
शहर की सफाई व्यवस्था पर पड़ेगा असर

शहर की मुख्य सड़कों की सफाई व्यवस्था करने के लिए लेबर व ट्रैक्टर ट्राली फायर करने के प्रस्ताव को पिछली वित एण्ड ठेका की मीटिंग में भी पेंडिंग रखा गया था, इस बार भी मीटिंग में इसे पेंडिंग कर दिया गया है। इस तरह से प्रस्ताव को मंजूरी न देने पर शहर की सफाई व्यवस्था पर असर पड़ सकता है।

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने सड़के बनवाने के विकास कार्य का किया उद्घाटन

सड़क बनवाने के विकास कार्य का उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर,10 अक्टूबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *