पंजाब की तीन राजनीतिक पार्टियों ने पिछले 70 सालों से कुछ नहीं बदला
कुंवर विजय प्रताप आम आदमी पार्टी में शामिल

अमृतसर,21 जून (राजन गुप्ता):पंजाब कांग्रेस में चल रहे अंदरूनी क्लेश पर अब विरोधियों के बयान आने भी शुरू हो गए हैं। कुंवर विजय प्रताप को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाने अमृतसर पहुंचे अरविन्द केजरीवाल ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी और इसके नेता बुरी तरह से मंत्री की कुर्सी तथा पार्टी प्रधान लेने के लिए आपस में लड़ रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ़ कुर्सी के लिए है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में जब पूरे पंजाब की जनता महामारी से पीड़ित था और सोच रही थी कि हमारा मुख्यमंत्री, हमारी सरकार हमारे काम आएगी तो ऐसे समय में यह कुत्ते -बिल्लियों की तरह लड़ रहे है । इतना ही नहीं केजरीवाल ने अकाली -भाजपा पर भी बड़े हमले करते हुए कहा कि पंजाब की एक ऐसी पार्टी है जिस पर भ्रष्टाचार और बेअदबी के बड़े आरोप हैं जबकि एक पार्टी ऐसी भी है जिसके नेताओं को लोग अपने-अपने क्षेत्रों में घुसने नहीं दे रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दिया और आज वह सभी सहूलते ले रहे हैं। पंजाब के लोग भी अब सुविधाएं चाहते हैं। उन्होंने पंजाबियों से अपील करते कहा कि पिछले 70 सालों से आप ने इन तीनों पार्टियों को कई मौके दिए लेकिन कुछ नहीं बदला।अब एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखें हम पंजाब की दशा और दिशा दोनों बदल देंगे।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का पंजाब में मुख्यमंत्री फेस सिख समाज से होगा। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जो ड्यूटी मिलेगी उसे पूरी तरह से निभाऊंगा। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी में एक परिवारिक सदस्य की तरह रहूंगा।

Amritsar News Latest Amritsar News