मेयर रिंटू ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में लिया हिस्सा
मेयर ने मिशन हेल्दी पंजाब के तहत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से भी अवगत कराया

अमृतसर,21 जून(राजन):अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण चंडीगढ़ शाखा ने आज समर पैलेस कंपनी बाग में योग दिवस समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने शिरकत की। कोरोना के चलते इस योग दिवस में सिर्फ 20 अलग-अलग वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने अपने संबोधन में लोगों को योग के महत्व से अवगत कराया और स्वस्थ रहने के लिए यथासंभव योग में संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमें योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। क्योंकि योग से जहां हमें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य मिलता है, वहीं योग आज हमारे व्यस्त जीवन से तनाव को भी दूर कर सकता है।

मेयर ने मिशन हेल्दी पंजाब के तहत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और अन्य कई प्रकार के प्रदूषण के अलावा समय के साथ कई घातक बीमारियां सामने आ रही हैं और हम सभी को इस लगातार बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिशन हेल्दी पंजाब से जुड़ने की अपील की ताकि पूरे पंजाब को स्वस्थ बनाया जा सके।
इस अवसर पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण चंडीगढ़ शाखा के अधिकारियों ने मेयर करमजीत सिंह रिंटू को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। इस अवसर पर डाॅ. अनिल कुमार तिवारी, उपाधीक्षक, विकास सहायक अधीक्षक बानो प्रताप, दीप प्रज्वलन, हीरा सिंह आदि उपस्थित थे.

Amritsar News Latest Amritsar News