अमृतसर,27 जून(राजन): नगर निगम की वित्त एड ठेका कमेटी की मीटिंग 28 जून सोमवार को मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में होने जा रही है। मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू द्वारा वार्डों के 20 हजार रुपया तक के विकास की फाइल पर रोक तथा 20 हजार से 1 लाख रुपयों तक के विकास कार्यों की मंजूरी वित्त एंड ठेका कमेटी से लेने के आदेशों के कारण मीटिंग के एजेंडे में 27 सप्लीमेंट्री प्रस्तावों के साथ कुल 170 प्रस्ताव पारित किए गए हैं। इसमें अधिकांश शहर की अलग-अलग वार्डो के विकास कार्यों को लेकर विकास की मंजूरी तथा विकास के एस्टीमेट शामिल है। एजेंडे में पारित प्रस्तावों में शहर की अलग-अलग भागों में छोटे-छोटे विकास कार्यों के साथ नए ट्यूबवेल, वाटर सप्लाई पाइप, स्ट्रीट लाइट लगाने, शहर के पार्कों में लाइटिंग तथा अन्य विकास कार्य शामिल हैं। इसके साथ साथ आवारा कुत्तों की स्टेरलाइजेशन के टेंडर लगाने, निगम अधिकारियों के लिए वाहन किराए पर लेने, निगम के जोनल कार्यालय में सीएफसी सेंटर,निगम के सुविधा सेंटर का ठेका बढ़ाने तथा अगले प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी
Check Also
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के शेष रहते विकास कार्यों की सूची निगम कमिश्नर को दी
विधायक गुप्ता ने निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों के साथ की मीटिंग विधायक डॉ अजय …