
अमृतसर,27 जून (राजन): कोरोना में राहत मिल रही है।आज अमृतसर जिले में 18 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 11 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से, 7 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या कम होकर 328 तक पहुंच गई है।
जिले में आज 2 कोरोना मरीज हरदीप कौर(81) निवासी प्रताप नगर,, मालविंदर सिंह(63) निवासी कोट मित सिंह की मृत्यु हुई है।

आज 3535 लोगों ने ली वैक्सीन डोज

आज जिले में 3535 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली है। अब तक जिले में कुल 531623 वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।


Amritsar News Latest Amritsar News