अमृतसर,2 जुलाई (राजन): कोरोना की रफ्तार थमने लगी है। जिले में 2 जून को 2740 कोरोना एक्टिव केस थे। जिनकी संख्या कम होकर अब 258 रह गई है। एक माह में 2582 एक्टिव केस कम हुए हैं। जिले में एक माह में 4255 कोरोना पॉजिटिव लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। आज जिले में 16 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें 10 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 6 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
आज कोरोना मरीज परमजीत कौर(63) निवासी दशमेश एवेन्यू नौशहरा की मृत्यु हुई है।
आज जिले में 1246 लोगों ने ली वैक्सीन डोज ली है।