चल रहे अवैध निर्माण बंद करवाएं, अवैध कब्जा ना हो, स्मार्ट सिटी मिशन के धीमें चल रहे प्रोजेक्टो के कांट्रेक्टर किए तलब
अमृतसर,5 जुलाई (राजन): नगर निगम कमिश्नर व अमृतसर स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ मलविंदर सिंह जग्गी ने आज एमटीपी विभाग, भूमि विभाग तथा स्मार्ट सिटी मिशन के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके कार्यों की समीक्षा की। पहले एमटीपी विभाग के अधिकारी आईपीएस रंधावा, नरेंद्र शर्मा, एटीपीज संजीव देवगन, परमिंदर सिंह, कृष्णा कुमारी, वीरेंद्र मोहन के साथ मीटिंग की। कमिश्नर जग्गी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि शहर में कहीं भी विशेषकर कमर्शियल अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। अगर किसी भी जगह पर अवैध निर्माण चल रहा है उसको तुरंत रोका जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से विभाग में आ रही कमियों को भी विस्तार से सुना।उन्होंने एमटीपी विभाग को कहा कि सर्वप्रथम विभाग की आमदनी का रखा गया बजट पूरा करें। भूमि विभाग के अधिकारी धर्मेंद्र जीत सिंह के साथ मीटिंग करके कहा गया कि आरजी तथा पक्के तौर पर किसी तरह का भी अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए।
स्मार्ट सिटी मिशन के प्रोजेक्टों को लेकर नोडल अफसर एस ई इंप्रूवमेंट ट्रस्ट प्रदीप जायसवाल, नगर निगम के एस ई संदीप सिंह तथा एक्स ई एन से मीटिंग करके स्मार्ट सिटी के चल रहे प्रोजेक्टो तथा आने वाले दिनों में शुरू होने वाले प्रोजेक्टो की विस्तार पूर्वक जानकारियां ली। उन्होंने धीमी गति से चल रहे प्रोजेक्टो के कॉन्ट्रैक्ट को भी तलब करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।