
अमृतसर,7 जुलाई (राजन):राजन मेहरा, निर्वाचक निबंधन अधिकारी-सह-सहायक आयुक्त, राज्य कर, अमृतसर-2, विधानसभा क्षेत्र 015-अमृतसर उत्तर, डीएवी कॉलेज लॉरेंस रोड के डॉ. स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रेणु भंडारी ने प्रिंसिपल पुष्पिंदर वालिया के तहत लॉरेंस रोड कॉलेज, बीबीकेडीएवी, अमृतसर के बाहर मेन गेट के पास मतदाताओं के लिए मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें आम जनता को युवा मतदाता बनने के लिए जागरूक किया गया। आम जनता इस फॉर्म को राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (www.nvsp.in) या वोटर हेल्पलाइन ऐप पर भर सकती है। चुनाव आयुक्त वरिंदर शर्मा ने बताया कि नए मतदाता अपना ई-एपिक डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस अवसर पर श रेणु भंडारी, लवप्रीत सिंह, सन्नी कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।