स्कूटनी में भारी अंतर मिलने के बावजूद अभी तक क्यों नहीं टैक्स वसूला!
अमृतसर,12 जुलाई (राजन): पिछले लंबे अरसे से प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सुपरीटेंडेंटो द्वारा एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी से निर्देश लेकर स्क्रुटनी के भारी-भरकम नोटिस कमर्शियल संस्थानों को जारी किए गए थे। जिसमें सेल्फ असेसमेंट से कथित तौर पर मिलीभगत करके काफी कम प्रॉपर्टी टैक्स भरा हुआ पाया गया था। स्कूरटनी में भारी अंतर आने के बावजूद भी टैक्स वसूली नहीं हो पाई। इसी बीच तत्कालीन निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा 10 सुपरिटेंडेंट का तबादला करके 5 सुपरिटेंडेंट प्रॉपर्टी टैक्स विभाग में कार्यरत कर गए। तब्दील हुए सुपरिटेंडेंट ने अभी तक उनकी जगह पर आए सुपरिंटेंडेंट को स्क्रुटनी तथा अन्य नोटिसो का रिकॉर्ड नहीं सौंपा गया है। जिस कारण अभी भी प्रॉपर्टी टैक्स विभाग में टैक्स रिकवरी नहीं आ रही है।
110 से अधिक कमर्शियल अदारो की हो चुकी है स्कूटनी
पता चला है कि जून माह से पहले सुपरिटेंडेंट द्वारा लगभग110 कमर्शियल अदारो की स्क्रुटनी हो चुकी है। इसके अलावा अलग से सेक्टरी सुशांत भाटिया द्वारा भी स्क्रुटनी की गई है। जिसमें टैक्स काफी कम पाया गया है। अधिकांश को तो नोटिस भी जारी किए गए। इसके बावजूद भी निगम के गल्ले में टैक्स नहीं आया है। विशेषकर नॉर्थ जोन मे अब सुपरिटेंडेंट दलजीत सिंह को नियुक्त किया गया है। नॉर्थ जोन में सबसे अधिक बड़े कमर्शियल अदारे हैं, जिनका रिटर्न में टैक्स काफी कम आया हुआ है । जिनकी स्क्रुटनी हो चुकी है। किंतु दलजीत सिंह के पास अभी तक इसका कोई विवरण नहीं मिला है।
रिव्यू मीटिंग में सभी सुपरिटेंडेंट को किया तलब
एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स रिव्यु को लेकर कल बुलाई गई मीटिंग में सभी सुपरिटेंडेंट को तलब किया गया है। प्रॉपर्टी टैक्स के जोन से तब्दील किए तथा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग से तब्दील किए गए सुपरिटेंडेंट नए वाले सुपरीटेंडेंट को स्क्रुटनी तथा अन्य नोटिसो का पूरा-पूरा विवरण अभी तक क्यों नहीं दिया।