
अमृतसर, 19 अगस्त (राजन): गुरू नगरी में कोरोना महामारी का कहर जारी है। बुधवार को जिले में कोरोना की वजह से जहाँ 3 मरीजों की मौत हो गई है वहीं 75 नये कोरोना संक्रमित मामले भी सामने आए हैं।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 35 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 40 कोरोना केस सामने आए हैं।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 2975 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 2371 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 486 एक्टिव केस हैं जबकि 3 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 118 हो गई है।
Amritsar News Latest Amritsar News