अमृतसर, 19 अगस्त (राजन): एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशू अग्रवाल जिनको सरकार की तरफ से डाक्टरी शिक्षा और खोज विभाग का अतिरिक्त सचिव लगाकर अमृतसर में कोविड-19 के नोडल अधिकारी भी लगाया गया है, ने आज पीपीई किट्ट पहन कर खुद गुरू नानक देव अस्पताल की कोविड-19 वार्ड का दौरा किया। इस मौके कालेज के प्रिंसिपल डा. रजीव देवगन, सुपरिटेंडंट रमन शर्मा और कोविड आई.सी.यू के इंचार्ज डा. अत्तरी भी पीपीई किट्ट पहनकर वार्ड में गए।
डा. हिंमांशू ने इस मौके कोरोना की आईसीयू वार्ड, कोविड-19 के साथ सम्बन्धित आम वार्ड का दौरा किया और अन्य मरीजों के ईलाज के लिए अस्पताल की तरफ से किए जा रहे प्रबंधों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के साथ बातचीत भी की और उनका हाल चाल जाना। उन्होंने मरीजों को दिए जा रहे भोजन, दवाओं और अन्य सुविधाओं को जांचा। डा. अग्रवाल ने आईसीयू में दाख़िल सभी मरीजों को बढ़िया इलाज के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी उत्साहित करने की डाक्टरों को हिदायतें दी। उन्होने हिदायत की कि कोरोना वार्ड में नर्सिंग स्टाफ के साथ डाक्टर भी हर समय ड्यूटी पर तैनात रहें जिससे किसी भी स्थिति में मरीज़ को ईलाज की अनुपस्थिति महसूस न हो।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …