अमृतसर, 28 अगस्त (राजन): शहर में हुई भारी बरसात मे तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से 3 की मौत हो गईं। इसके अलावा एक और बिल्डिंग गिरी जिस मे से एक बुजुर्ग महिला को सही सलामत निकाल लिया गया।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गुरु नानक पुरा गली नंबर 2 सुल्तानविंड रोड क्षेत्र में रात्रि हुई तेज बारिश के कारण खस्ता हालत तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई। उस वक्त बिल्डिंग में 7 लोग मौजूद थे। सातों ही मलबे में फंस गए। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को सुबह 2:35 बजे मिलने पर 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड अफसर लवप्रीत सिंह ने बताया कि मलबे में से फायर विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। मलबे में फसी 86 वर्षीय बुजुर्ग, 35 वर्षीय युवक तथा 8 वर्ष की लड़की बुरी तरह घायल को अस्पताल मे भेजा गया जिन की मृत्यु हो गईं। गिरी बिल्डिंग और मलबे को पूरी तरह से हटाने का कार्य टीम ने सुबह 7:00 बजे तक पूरी तरह कर लिया गया।
लवप्रीत सिंह ने बताया की इसके अलावा भारी बरसात के कारण अन्दरून लोहगढ़ क्षेत्र गली कोड़िया वाली मे एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई। उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग में से एक महिला बुजुर्ग को बाहर निकाला जो बाल-बाल बच गई।
खस्ता हालत बिल्डिंगों नहीं गिरा रहा निगम
शहर की खस्ता हालत बिल्डिंगो की नगर निगम द्वारा सूचियां तो बना कर बनाई गई है और नोटिस भी दिए गए हैं। इनको नगर निगम नहीं हटा रहा है, जिस कारण तूफान व भारी बरसात होने से हादसे हो रहे हैं। शहर में सेंकडो खस्ता हालत बिल्डिंगे हैं। नगर निगम की खस्ताहाल बिल्डिंगो की सूची के अलावा शहर में और भी दर्जनो बिल्डिंगे खस्ता हालत में हैं जो निगम की सूची में नहीं है।