अमृतसर,28 अगस्त (राजन): नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों को हरी झंडी मिलेगी। मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में 31 अगस्त को होने जा रही वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक का एजेंडा तैयार होने जा रहा है। एजेंडे में शहर की समूह वार्डों के विकास के 178 प्रस्ताव शामिल हैं। शहर की 85 वार्डों में 20-20 लाख रुपयों के विकास कार्यों के साथ-साथ शहर के वॉटर एंड सीवरेज, पार्कों के निर्माण, स्ट्रीट लाइटों, सड़कों तथा विकास के अन्य कार्य भी शामिल हैं।
विकास के लिए फंडों की कमी नहीं है : मेयर रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दूरदर्शी सोच के चलते गुरु नगरी में विकास कार्यों के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि करोड़ों के विकास कार्यों को मंजूरी देने के उपरांत जल्द आने वाले दिनों में भी वित्त एंड ठेका कमेटी की और बैठक बुला ली जाएगी।
Check Also
भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लगी आग
अमृतसर, 15 अक्टूबर:कटरा जयमल सिंह इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आज …
Amritsar News Latest Amritsar News